आवास होम लोन कैसे लें: आवश्यक दस्तावेज, ईएमआई, ब्याज दर, पात्रता?

आवास होम लोन: आज के टाइम पर भारत में काफी फाइनेंस कंपनी मौजूद हैं जो कि आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती हैं और आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन फाइनेंस कंपनी के बारे में विस्तारपूर्वक कंप्लीट जानकारी प्रदान करने वाले हैं

अगर आप लोग घर का नवीनीकरण करना चाहते हैं या नया घर बनवाना चाहते हैं अपने मुताबिक या कोई पुराना घर खरीदना चाहते हैं ऐसे में आप लोगों के पास इतना रुपया नहीं है कि आप खुद का घर ले सके तब आपको आवास फाइनेंस काफी मदद करने वाली है क्योंकि यह आपको 30 साल तक के लिए होम लोन प्रदान करती है

वैसे तो आज के समय में भारत में काफी बैंक मौजूद हैं जो कि आपको होम लोन जैसी सुविधा बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर प्रदान करते हैं लेकिन बैंक में आपको काफी लंबा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है वहीं इन फाइनेंस कंपनी में ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको तुरंत अप्रूवल मिल जाता है और आपको होम लोन मिल जाता है बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर

 

आवास होम लोन

 आवास फाइनेंस एक बहुत ही बेहतरीन और विश्वसनीय फाइनेंस कंपनी है जो कि आपको 30 साल तक का होम लोन मात्र 8.50% सालाना ब्याज दर पर प्रदान करता है हालांकि यह ब्याज दर फिक्स नहीं है थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है और यह निर्धारित होता है आप किस प्रकार का होम लोन लेना चाहते हैं

 उस लोन की राशि क्या है और आपके पास पात्रता क्या क्या है अगर आपका सिविल स्कोर काफी अच्छा है तो ऐसी कंडीशन में आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होगा और आवास फाइनेंस की सबसे बेहतरीन बात यह है कि आपको एक लाख से अधिक का होम लोन भी यहां पर प्रदान किया जाता है

ऐसे काफी बैंक है जहां पर आपको 10 लाख से अधिक का होम लोन प्रदान किया जाता है लेकिन आवास फाइनेंस आपको एक लाख तक से होम लोन प्रदान करता है वही आपको यहां पर कुछ फीस और चार्जेस भी देने होते हैं जो की बहुत ही कम है आवास होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको लगभग आपको अपने लोन अमाउंट का 1% प्लस जीएसटी खर्चा अलग से देना होता है

आपको बता दें कि होम लोन सिक्योर लोन की श्रेणी में आता है जिसके लिए आपको क्या क्या पात्रता होनी चाहिए क्या आप से दस्तावेज मांगे जा सकते हैं और आप लोग ऑनलाइन आवेदन किया ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं 

 

Aavas Home Loan:

बैंक का नाम आवास फाइनेंस
लोन की राशि एक लाख से अधिक
समय अवधि 30 साल तक 
ब्याज दर 8.50%
फीस और चार्जेस  1% + GST 
लोन की श्रेणी सिक्योर लोन 
ऑफिसियल वेबसाइट Aavas.in

 

आवास होम लोन आवश्यक दस्तावेज

 

  • आइडेंटी प्रूफ के लिए ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
  • एड्रेस प्रूफ के लिए ( पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस )
  • इनकम प्रूफ के लिए ( salary slip / 6 मंथ पुराना बैंक स्टेटमेंट /)
  • प्रॉपर्टी पुरुष के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • अगर आप व्यवसाय करते हैं तो 16 माह पुराना आइटीआर रिटर्न फाइल

आवास होम लोन पात्रता 

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • अगर आप जॉब करते हैं सरकारी या प्राइवेट तो 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए
  • अगर आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आपका व्यवसाय 1 साल से अधिक पुराना होना चाहिए
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए

आवास होम लोन ब्याज दर 

जैसा कि आपको पता है कि भारत में इन्फ्लेशन के कारण आर्थिक मंदी के कारण लगातार लोन में ब्याज दर बढ़ाया जा रहा है आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं चाहे वह एक पर्सनल लोन हो कार लोन हो गोल्ड लोन हो या होम लोन क्यों ना हो और 2022 के आते-आते यह होम लोन लगभग 8% से अधिक हो चुका है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है

 कि आने वाले कुछ सालों में यह होम लोन या अन्य किसी लोन के लिए ब्याज दर कम हो सकता है अगर आवास फाइनेंस की बात करें और आप आवास होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको लगभग सालाना 8.54% ब्याज दर बिना पड़ सकता है 

अगर आप का क्रेडिट इसको कम है तो ऐसी कंडीशन में आपका ब्याज दर बढ़ सकता है या घट भी सकता है और यह निर्धारित होता है आप कितना होम लोन लेना चाहते हैं किस कैटेगरी का होम लोन लेना चाहते हैं क्योंकि आवास होम लोन आपको कुछ अलग-अलग प्रकार से होम लोन प्रदान करता है

 

आवास होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर 

आज के समय में सर्वप्रथम आपको होम लोन लेने से पहले या अन्य किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करना बेहद जरूरी है इसके लिए आपको तमाम केलकुलेटर भी गूगल पर देखने को मिल जाएंगे हालांकि सबसे सही तरीका होता है खुद बैंक या फाइनेंस कंपनी केलकुलेटर प्रोवाइड करते हैं जहां से आप अपनी मंथली या मासिक किस्त कैलकुलेट कर सकते हैं

 यानी कि जितना मासिक आप कमा रहे हैं उस हिसाब से आपको अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करनी है सबसे पहले आपको आभास होम लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको ईएमआई केलकुलेटर नाम से टूल देखने को मिलेगा वहां पर क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा सबसे पहले आपको अपना लोन अमाउंट लिखना है इतना लिखने के बाद फिर आपको समय लिखना है

कि आप कितने साल के लिए या कितने महीने के लिए वह होम लोन लेना चाहते हैं हालांकि आवास आपको 30 साल तक की समय अवधि प्रदान करता है और उसके नीचे आपको लिखना होगा कि आवास के द्वारा इतना इंटरेस्ट रेट लिया जा रहा है इतना सबमिट करने के बाद फिर आपको कंप्लीट जानकारी प्रदान की जाएगी कि आप को मासिक किस्त कितने रुपए देने होंगे 

 

आवास होम लोन  के प्रकार 

 

  • HOME LOAN

  • MSME Business Loan
  • Loan Against Property

  • Small Ticket Size Loan

  • Home Construction Loan 

     

आवास होम लोन लेने के लाभ 

 

  • बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर आप लोगों को होम लोन प्रदान किया जाता है जो कि लगभग 8.54% सालाना से शुरुआत होती है 
  • आपको लगभग 30 साल तक की समय अवधि दी जाती है अपने लोन को पूरा करने के लिए
  • आपको कोई अधिक डॉक्यूमेंट या दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है ना ही आपको कोई अधिक पात्रता की जरूरत होती है
  • होम लोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं
  • आभा साहब को तरह-तरह की होम लोन category प्रदान करता है

आवास होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

  • सर्वप्रथम आपको आभास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यह नीचे आपको लिंक दी गई है अब वहां से भी डायरेक्ट आवास फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे 
  • https://www.aavas.in/loanProcess?utm_source=SearchEngine&utm_medium=ApplyforLoanStripButton&utm_campaign=Apply_For_Loan&utm_content=ApplyNow
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप आभास की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचेंगे वहां पर आपको एक कंप्लीट फॉर्म देखने को मिलेगा
  • फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और सभी इंफॉर्मेशन को सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन करना होगा
  • इतना करने के बाद अपनी सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे और फिर आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा
  • आपके डॉक्यूमेंट की समीक्षा की जाएगी और अगर आप पात्र हैं तब आप को अप्रूवल मिल जाएगा और आप लोगों को होम लोन मिल जाएगा 

आवास होम लोन फीस और चार्जेस 

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आज के समय में भारत में तमाम फाइनेंस कंपनी और बैंक मौजूद हैं जो कि आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करते हैं हालांकि अधिकतर लोग फाइनेंस कंपनी द्वारा होम लोन लेते हैं वहीं कुछ लोग बैंक के द्वारा होम लोन लेते हैं अगर फीस और चार्जेस की बात करें तो काफी अलग-अलग हैं बैंक में जहां पर एक परसेंट से दो परसेंट विचारों से लगते हैं वहीं आवास में आपको 1 परसेंट लोन अमाउंट का फीस देना होगा वही जीएसटी खर्च अलग से आपको देना होगा 

 

आवास होम लोन कस्टमर केयर नंबर 

Customer Services : 0141-6618888.

Whatsapp: 91166-32180

CIN No. : L65922RJ2011PLC034297

आवास होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आवास होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं हालांकि ऑनलाइन आवेदन करना काफी सरल है