बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे ले: ब्याज दर, दस्तावेज, ईएमआई, पात्रता?

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन: आज के समय में हर किसी व्यक्ति को खुद का घर चाहिए होता है अभी ऐसी में आपको पता है कि आज के समय में महंगाई इतनी हो चुकी है कि हर कोई व्यक्ति खुद का घर नहीं ले सकता है ऐसे में आपकी मदद करते हैं भारत में जितने भी मौजूद बैंक है होम लोन दे कर, जानने के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें

 अगर आप बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको कोई भी जानकारी नहीं है कि आवेदन कैसे कर सकते हैं आपको दस्तावेज की क्या क्या आवश्यकता हो सकती है और आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए तब आप आवेदन कर सकते हैं और आपसे ब्याज दर क्या लिया जा सकता है फीस और चार्जेस आपको कितनी देनी होगी

 इन सभी सवालों का जवाब आपको आज इस एक आर्टिकल में मिलने वाला है इसीलिए यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने सभी उन मित्रों को शेयर करें जो कि अपना खुद का घर लेना चाहते हैं प्लॉट खरीदना चाहते हैं फ्लैट खरीदना चाहते हैं पुराना घर खरीदना चाहते हैं या अपना खुद का घर बनवाना चाहते हैं 

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन

बैंक ऑफ इंडिया एक भरोसेमंद और विश्वसनीय बैंक है जो कि आज के समय में हर शहर में हर छोटे-बड़े कसवाहा में अवेलेबल है अगर आप लोग बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेना चाहते हैं तो उसे पहले आपको बता दें कि यह secure श्रेणी में आता है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

 अगर आप 5 करोड़ तक का होम लोन लेना चाहते हैं तो बैंक ऑफ इंडिया आपकी काफी मदद करती है यह बैंक आपको चार से पांच कैटेगरी में होम लोन प्रदान करती है जिसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग लोन प्रदान किया जाता है और यह बैंक ऑफ़ से लगभग 30 साल तक की समय अवधि आपको प्रदान करती है बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर जी हां दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेना चाहते हैं

तो यह बैंक आपसे लगभग 8.30% ब्याज दर सालाना से शुरू होता है जो कि बढ़कर 10% सालाना भी हो सकता है हालांकि यह आप पर निर्भर करता है कि आपका सिविल इसको कैसा है अगर बात करें तो बैंक आपसे कुछ एक्स्ट्रा फीस और चार्ज के रूप में भी रुपए लेती है जो कि 0.20% आपकी लोन अमाउंट का प्लस ₹15,00 से लेकर ₹20,000 तक आपसे अलग से लिया जा सकता है

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन:

बैंक का नाम  बैंक ऑफ इंडिया 
लोन राशि  ₹5  करोड़ तक 
समय अवधि  30  साल तक 
ब्याज दर  8.30%
फीस और चार्जेस  0.20 + (1,500 – 20,000)
लोन की श्रेणी  सिक्योर्ड लोन 
वेबसाइट   

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर 

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आर्थिक मंदी के कारण लगातार आरबीआई ब्याज दर बढ़ा रही है जिस कारण से भारत की बैंक भी ब्याज दर को इनक्रीस कर रहे हैं ऐसे में अगर बात करें तो 2022 में लगभग सभी बैंक ने अपने-अपने ब्याज दर को 8% से अधिक कर लिया है अगर बात करें बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के बारे में तो यहां पर भी आपको 8% से अधिक ब्याज दर देना होगा अगर आपका सिबिल स्कोर 800 से अधिक है

 तो ऐसे में आपको 8.30% सालाना ब्याज दर देना होगा वही अगर आपका सिविल एसकोर 750 से लेकर 799 तक है तो ऐसे में आपको 8.40 प्रतिवर्ष ब्याज दर देना होगा वही अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से 749 तक है तो ऐसी कंडीशन में आपको लगभग 8.50% ब्याज दर देना होगा अगर बात करें तो यहां पर महिलाओं को कोई अलग से छूट प्रदान नहीं की गई है 

 

सिबिल स्कोर नौकरीपेशा गैर- नौकरीपेशा
800 और अधिक 8.30% प्रति वर्ष
750-799 8.40% प्रति वर्ष 
700-749 8.50% प्रति वर्ष

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन दस्तावेज 

 

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट
  • अगर आप जॉब करते हैं सरकारी या प्राइवेट वैसे मैं आपको अपनी सैलरी स्लिप
  • अगर आप खुद का कोई व्यवसाय करते हैं सेल्फ एंप्लॉयड हैं तो ऐसे में आपको अपनी प्रॉफिट लॉस सीट
  • अगर आपके नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी है तो डॉक्यूमेंट
  • 16 माह पुराना आइटीआर
  • 6 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ईएमआई 

अगर आप लोग होम लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करना बेहद जरूरी हो जाता है ऐसे काफी कस्टमर हैं जो कि होम लोन के लिए आवेदन कर देते हैं लेकिन पहले अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट नहीं करते हैं तो आपको बता दें कि मासिक किस्त वह किस्त है जो कि आप जब बैंक से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने उस लोन के लिए कुछ मासिक किस्त देनी होती है

जो कि आप 10 साल तक की हो सकती है 15 साल या 20 साल तक आप अपने हिसाब से कर सकते हैं इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करना होगा और या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपको अपना लोन अमाउंट लिखना है जितना आप बैंक से ले रहे हैं उसके बाद आपको अपना ब्याज दर लिखना है जितना बैंक आप से सालाना ब्याज दर ले रही है और उसके नीचे आपको समय लिखना है इतनी समय के लिए आप वह लोन ले रहे हैं 

 

EMI केलकुलेटर 

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पात्रता

  • ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • आप कोई भी प्राइवेट जॉब या सरकारी जॉब करते हो
  • आपका खुद का कोई व्यवसाय हो

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के प्रकार 

  • BOI स्टार होम लोन
  • BOI स्टार स्मार्ट होम लोन
  • BOI स्टार टॉप अप लोन
  • BOI स्टार प्रवासी होम लोन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना 
  • अर्नेस्ट मनी डिपॉज़िट स्कीम

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में लगभग सभी बैंक अलग से फीस और चार्जेस इंक्लूड करके लेते हैं अगर बात करें तो भारत में जितनी भी बड़ी बैंक हैं जैसे कि एचडीएफसी आईसीआईसी पंजाब नेशनल बैंक एसबीआई बैंक तो उन बैंक में भी आपको अलग से फीस और चार्जेस देने होते हैं

ऐसे में कुछ बैंक अधिक फीस और चार्ज लेते हैं वहीं कुछ बैंक आपसे कम फीस और चार्जेस लेते हैं अगर बात करें बैंक ऑफ इंडिया के बारे में तो यहां पर आपसे फीस और चार्जेस के रूप में लगभग आपके लोन अमाउंट का  0.20 प्रतिशत और 15,00 से लेकर ₹20000 तक अलग से लिए जाते हैं

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

अगर आप लोग पूरा मन बना चुके हैं बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेने के बारे में और आप लोग आवेदन करना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन तो आप लोग इन दोनों माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं हालांकि अधिकतर लोग ऑफलाइन आवेदन करना ही अधिक ठीक समझते हैं

 तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच या शाखा में जाना होगा जो कि आपके नजदीक में होगी वहां पर जाने के बाद आपको अपने बैंक मैनेजर से मिलना होगा या आप किसी भी अधिकारी व्यक्ति से मिल सकते हैं जो कि उस बैंक का कर्मचारी होना चाहिए

वहां से आपको एक फार्म प्राप्त होगा उस फॉर्म को आप को सबमिट कर देना है अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ इतना करने के बाद फिर आपकी सभी डॉक्यूमेंट की समीक्षा की जाएगी और अगर आप लोग पात्र होंगे होम लोन लेने के तो आपको बैंक ऑफ इंडिया होम लोन प्रदान करेंगी 

 

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन लेने के लाभ 

 

  • 30 साल तक समय अवधी आपको प्रदान की जाती है
  • जितना अच्छा आप का क्रेडिट स्कोर होगा और आधार पर आपको कम इंटरेस्ट रेट देना होगा 
  • बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर आपको होम लोन प्रदान किया जाता है
  • अप्रूवल मिलने में भी आपको अधिक समय नहीं देना पड़ता है
  • Processing fees और चार्ज भी आपसे बहुत कम लिए जाते हैं 

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कस्टमर केयर नंबर

 

  • 1800 103 1906 (टोल फ्री)
  • 1800 220 229 (टोल फ्री)
  • (022) – 40919191 (शुल्क लागू

 

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर?

बैंक ऑफ इंडिया 2022 में 8.30% सालाना ब्याज दर से शुरू होकर 8.50% सालाना ब्याज दर तक प्रदान करता है होम लोन के लिए