Canara Bank होम लोन कैसे लें: आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ईएमआई, ब्याज दर?

Canara Bank होम लोन कैसे लें: खुद का घर होना जरूरी है अगर आप एक प्लॉट लेना चाहते हैं या प्लॉट पर घर बनवाना चाहते हैं या आप कोई नया घर या पुराना घर खरीदना चाहते हैं या अपने घर की मरम्मत कराना चाहते हैं ऐसे में आपके पास रुपए नहीं है

कि आप एक नया घर ले सके तो केनरा बैंक होम लोन आपकी काफी सहायता प्रदान करता है क्योंकि यह अपने सभी ग्राहकों को होम लोन बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर प्रदान करता है पहले जहां लोग होम लोन लेने में काफी संकोच करते थे लेकिन आज के समय में यह काफी सरल और बहुत ही आसान प्रोसेस हो चुकी है

 अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या विचार कर रहे हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको केनरा बैंक होम लोन से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने सभी मित्रों को जरुर शेयर करें 

 

Canara Bank होम लोन

आज के समय में भारत में होम लोन प्रदान करने वाले काफी फाइनेंस कंपनी और अर्ध सरकारी बैंक और एसबीआई सरकारी बैंक आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करती है लेकिन ऐसे काफी कस्टमर हैं जो कि केनरा बैंक होम लोन लेना चाहते हैं या आपका कोई अकाउंट होगा केनरा बैंक में तो ऐसे में आपको बहुत ही आसानी से होम लोन सुविधा मिल जाती है 

ऐसी काफी दर्शक हैं जो कि होम लोन लेना चाहते हैं बहुत ही कम ब्याज दर पर ऐसे में निर्भर करता है कि आपका सिबल स्कोर क्या है आप व्यवसाय करते हैं कोई या आप प्राइवेट सेक्टर या सरकारी सेक्टर में कोई जॉब करते हैं तो यह सभी निर्धारित करता है कि आप पर कितना होम लोन के लिए ब्याज दर लगने वाला है हालांकि केनरा बैंक आपको बहुत ही कम और आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती है 

यह होम लोन आप 30 साल तक वापस कर सकते हैं नहीं यहां पर आपको होम लोन के लिए कुछ फीस और चार्जेस भी देने पड़ सकते हैं जो कि आपकी लोन का 0.5 प्रतिशत प्लस ₹1500 से ₹10000 तक भी हो सकता है अधिक जानकारी के लिए आप को दिए गए कस्टमर नंबर पर कॉल कर सकते हैं 

अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज के समय में जो व्यक्ति खुद का घर लेना चाहते हैं फ्लैट लेना चाहते हैं या प्लॉट लेना चाहते हैं या आपका कोई प्लॉट पहले है उस पर आप घर बनवाना चाहते हैं अपने सपनों का तो ऐसे में केनरा बैंक  होम लोन ले सकते हैं और जितनी भी आपकी इनकम है उस हिसाब से आप अपनी मंथली किश्त दे सकते हैं 

 

Canara Bank Home Loan:

बैंक का नाम Canara Bank 
लोन की राशि प्रोफाइल पर निर्भर करता है
समय अवधि 30 साल तक 
ब्याज दर  8.85% – 13.85% 
फीस और चार्जेस  0.5% + (1500 – 10,000)
ऑफिसियल वेबसाइट  

 

केनरा बैंक होम लोन दस्तावेज

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आइडेंटी वेरिफिकेशन के लिए ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी)
  • अगर आप प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी स्लिप
  • अगर आप कोई व्यवसाय करते हैं तो प्रॉफिट और लॉस की सीट
  • 16 माह पुराना आइटीआर
  • 3 माह पुरानी सैलरी स्लिप और 6 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट 

केनरा बैंक होम लोन ब्याज दर

अगर आप लोग केनरा बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में बैंक आपको अलग-अलग कैटेगरी में होम लोन प्रदान करता है महिला पर के लिए यह 8.55% ब्याज दर सालाना चार्ज करता है वहीं अन्य वर्ग के लिए 8.60% सालाना ब्याज दर चार्ज करता है वहीं रिस्क ग्रेड के आधार पर यह होम लोन बढ़ता जाता है और जितना अधिक आप होम लोन के लिए अमाउंट लेंगे उतना अधिक आप पर होम लोन चार्ज अधिक लगने वाला है

 तो ऐसे में आप लोग इतना ही होम लोन लेने की जरूरत आप लोगों को है या आपको अधिक रुपए की जरूरत है तो ऐसे में आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं वहीं अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको विस्तार पूर्वक कंप्लीट जानकारी आर्टिकल में प्रदान की गई है 

 

रिस्क ग्रेड महिला उधारकर्ता अन्य उधारकर्ता
CRG: 1 8.55% 8.60%
CRG: 2 8.55% 8.90%
CRG: 3 9.25% 9.30%
CRG: 4 10.75% 10.80%

 

 

केनरा बैंक होम लोन पात्रता

  • अगर आप भारत के निवासी नहीं है तब भी आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 65% से कम होनी चाहिए
  • आप होम लोन प्रॉपर्टी प्लॉट घर की मरम्मत या नया घर लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • अगर आप कोई प्राइवेट सेक्टर या सरकारी सेक्टर में जॉब करते हैं तो कम से कम आपकी जॉब 2 साल पुरानी होनी चाहिए
  • अगर आप कोई व्यवसाय करते हैं तो ऐसे में आपको अपने व्यवसाय का 3 साल से अधिक एक्सपीरियंस होना बेहद जरूरी है 

केनरा बैंक होम लोन ईएमआई

अगर आप पूरा मन बना चुके हैं Canara बैंक होम लोन लेने के लिए तो ऐसे में सबसे पहले आपको अपनी मंथली किस्त या मासिक किस्त भी बोल सकते हैं उसको कैलकुलेट करना बेहद जरूरी होता है जिसको आप केनरा बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के द्वारा कैलकुलेट कर सकते हैं बहुत ही आसानी से यह गूगल पर भी ऐसे काफी सारे टूल्स मौजूद हैं

जिनके माध्यम से आप अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट कर सकते हैं सबसे पहले आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा और आप डायरेक्ट वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक टूल्स देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और सबसे पहली लाइन पर आपको लिखना होगा होम लोन अमाउंट जितना आप बैंक से होम लोन के रूप में अमाउंट लेना चाहते हैं

वह उसके नीचे आपको लिखना होगा कितने महीने या साल के लिए वह होम लोन आप लोग लेना चाहते हैं उसके नीचे आपको लिखना होगा कि बैंक द्वारा आपसे कितना ब्याज दर सालाना रूप पर लिया जा रहा है इतना सब लिखने के बाद आपको सारणी के रूप में व्यवस्थित तरीके से सब बता दिया जाएगा 

 

EmI केलकुलेटर

 

केनरा बैंक होम लोन लेने के लाभ

  • अगर आप खुद का घर लेना चाहते हैं घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं प्लॉट लेना चाहते हैं तो ऐसे में केनरा बैंक होम लोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है
  • केनरा बैंक होम लोन आपको बहुत ही कम दस्तावेज पात्रता के आधार पर प्रदान करता है
  • अगर आप भारतीय निवासी नहीं हैं तब भी आप लोग केनरा बैंक होम लोन लेने में सक्षम है
  • अगर आपका सिविल इसको थोड़ा बहुत कम है तो ऐसे में भी आपको केनरा बैंक लोन प्रदान करता है
  • केनरा बैंक आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करता है

केनरा बैंक होम लोन के प्रकार

  • हाउसिंग लोन
  • कृषकों को हाउसिंग लोन
  • केनरा कुटीर- होम लोन योजना
  • एनआरआई के लिए होम लोन
  • केनरा साइट लोन
  • केनरा होम लोन प्लस
  • केनरा होम लोन सुपर गेन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

केनरा बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

  • आप डायरेक्ट केनरा बैंक होम लोन ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे लिंक दी गई है वहां से भी डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं 
  • https://canarabankcsis.in/retail/HomeLoan.aspx
  • उम्मीद है आप लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के ऑफिसियल पेज पर पहुंच चुके होंगे
  • आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है और नीचे कंपलीट इनफॉरमेशन सबमिट करनी है
  • अपने सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जानकारी सबमिट करें और कुछ दिन इंतजार करें
  • जैसे ही आपके सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन हो जाएगा तुरंत आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा 

 

केनरा बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

केनरा बैंक होम लोन लेने का पूरा मन अगर आप लोग बना चुके हैं और आप लोग ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं होम लोन के लिए तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी पात्रता जननी होगी उसके बाद फिर आपको दिए गए सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ एक फाइल में ले जाने होंगे अपने नजदीकी केनरा बैंक और आपको गूगल मैप पर सर्च करना होगा

 कि आपके नजदीकी कौन सी केनरा बैंक ब्रांच या शाखा मौजूद है उम्मीद है आपका बैंक में एक खाता भी होगा और बैंक में जाने के बाद आपको अधिकारी व्यक्ति मैनेजर या किसी अदर स्टाफ से भी मिलना है और वहां पर आपको बताना होगा कि आप केनरा बैंक होम लोन लेना चाहते हैं

 तो वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म को कंप्लीट सबमिट कर देना है दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ कुछ दिन बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट की समीक्षा की जाएगी और फिर निर्णय लिया जाएगा कि आप होम लोन लेने में एलिजिबल है या नहीं और दिए गए आपके कांटेक्ट नंबर पर आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा 

 

केनरा बैंक होम लोन फीस और चार्जेस 

 जैसा कि आपको पता है कि भारत में जितनी भी बैंक मौजूद हैं वह फिक्स फीस और चार्ज अपने कस्टमर से लेती हैं और अगर आप होम लोन लेते हैं तो ऐसी कंडीशन में आप से थोड़ा अधिक फीस और चार्ज लिया जा सकता है बैंक आपको अलग-अलग तरीके का होम लोन प्रदान करते हैं

 जैसे कि पर्सनल लोन कार लोन गोल्ड लोन और सभी लोन पर अलग-अलग फीस और चार्ज लिया जाता है अगर बात करें केनरा बैंक होम लोन फीस और चार्ज के बारे में तो यहां पर आपसे आपके लोन अमाउंट का 0.5 प्रतिशत प्लस ₹1500 से ₹10000 तक लिया जा सकता है यह आप की कंडीशन पर निर्भर करता है कि आप से फीस और चार्ज के रूप में कितना रुपए लिया जाएगा

 

केनरा बैंक होम लोन

  • 1800 425 0018
  • 1800 103 0018
  • 1800 208 3333
  • 1800 3011 3333

केनरा बैंक होम लोन ब्याज दर ?

वर्तमान समय में केनरा बैंक होम लोन लगभग सालाना 8.50% से लेकर 10% तक ब्याज दर देना पड़ता है

Leave a Comment