ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे लें: ब्याज दर, समय अवधि, पात्रता

ICICI बैंक पर्सनल लोन: दोस्तों अगर आप लोग भी अपने किसी की निजी काम के लिए आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे

कि आपको आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो क्योंकि जो अधिकतर लोन लेते हैं व्यक्ति उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आपको ना करना पड़े इसलिए यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने सभी मित्रों को जरुर शेयर करें जो कि किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं 

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन

भारत में तमाम प्राइवेट और अर्ध सरकारी बैंक मौजूद हैं जिनके द्वारा आप लोग बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन कार लोन पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं अगर आप तुरंत किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो सबसे जल्दी आपको पर्सनल लोन ही मिलता है ऐसे में आपको काफी कम पेपर वर्क करना होगा 

कम पात्रता पर भी बैंक पर्सनल लोन प्रदान करती है हालांकि पर्सनल लोन में आपको अधिक ब्याज दर देना होता है और आज हम आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन के बारे में बात करने वाले हैं यह बैंक आपको 6 साल की समय अवधि के लिए लगभग ₹5000000 तक की धनराशि प्रदान करता है 10.75% ब्याज दर पर आईसीआईसी बैंक के द्वारा पर्सनल लोन लेना बेहद ही आसान है

काफी कम पात्रता और पेपर वर्क पर आपको आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन प्रदान करता है यह लोन आप प्राप्त करने के बाद अपने निजी किसी भी कार्य को पूर्ण कर सकते हैं चाहे आप को शादी करनी है आपको घर या मकान बनवाना हो या आपको शिक्षा के लिए यह पर्सनल लोन चाहिए हो आप अपना कोई भी अधूरा काम पूर्ण कर सकते हैं 

 

 

ICICI बैंक पर्सनल 

बैंक का नाम icici Bank 
फीस और चार्जेस  3% तक 
समय अवधि  1 से 6 साल तक
लोन राशी  ₹ 50 लाख तक 
ब्याज दर  10.75 %
मासिक आय  ₹ 30 हजार 
वेबसाइट  ICICI.com

ICICI बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 

दोस्तों जैसा कि आपको पता है इन्फ्लेशन के कारण लगातार सभी बैंक अपनी-अपनी ब्याज दर को काफी इनक्रीस कर रही हैं ऐसे में आप लोगों को पता होगा कि हम लोगों पर काफी कम ब्याज दर देना होता है वही पर्सनल लोन पर आपको काफी अधिक ब्याज दर देना पड़ सकता है

यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आप का क्रेडिट स्कोर क्या है और बैंक आपसे कितना ब्याज दर ले रही है अगर बात करें तो इस समय आईसीआईसी बैंक लगभग 10.75% सालाना ब्याज दर ले रही है 

 

 

लोन प्रोडक्ट ब्याज दरें (प्रति वर्ष%)
पर्सनल लोन 10.75% से शुरू
फ्लेक्सीकैश (सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा) 12%-14%
NRIs के लिए पर्सनल लोन 15.49% से शुरू

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन लेने के लाभ

 

  • सभी बैंक की अपेक्षा यहां आपको काफी कम फीस और चार्जेस देनी होते हैं
  • पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • काफी कम पात्रता पर भी आपको बैंक पर्सनल लोन प्रदान करती है
  • पर्सनल लोन बैंक को चुकता करने के लिए आप ईएमआई के माध्यम से दे सकते हैं

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज़ 

नौकरीपेशा के लिए

  • KYC दस्तावेज के लिए ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
  • पता प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • तीन माह पुराना सैलरी स्लिप
  • 6 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट 

गैर– नौकरीपेशा के लिए

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • निवास पत्र
  • ऑफिस के पते का प्रमाण
  • पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण या ऑफिस के मालिकाना हक़ का प्रमाण

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार 

  1. टॉप–अप पर्सनल लोन
  2. पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर
  3. फ्रेशर फंडिंग
  4. फ्लेक्सी कैश
  5. एनआरआई पर्सनल लोन
  6. प्री– अप्रूव्ड पर्सनल लोन
  7. प्री– क्वालिफाइड लोन

ICICI बैंक पर्सनल लोन पत्रता 

 

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए:

 

  • न्यूनतम आय कम से कम ₹30000 प्रति माह में होनी चाहिए
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 23 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आप जिसे भी मकान में रह रहे हो कम से कम 1 साल से अधिक समय अवधि होनी चाहिए
  • जहां भी आप नौकरी करते हो वहां कार्यकाल कम से कम 2 साल से अधिक का होना चाहिए

 

गैर– नौकरीपेशा/ स्वरोज़गार वाले आवेदक के लिए

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 25 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • सालाना का टर्नओवर लगभग 4000000 रुपए से अधिक होना चाहिए
  • आपका व्यवसाय कम से कम 3 साल से 5 साल अधिक पुराना होना चाहिए

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन फीस और चार्जेस 

 

प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2.5% तक + GST
लोन कैंसलेशन फीस ₹ 3,000 + GST
पीनल इंटरेस्ट 24% प्रति वर्ष
EMI बाउंस शुल्क ₹ 400 प्रति बाउंस + GST

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन 

 

  • सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद ही जरूरी है
  • इतना करने के बाद आपको डायरेक्ट आईसीआईसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
  • इतना करने के बाद आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना है या नीचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं
  • https://www.icicibank.com/personal-banking/loans/personal-loan
  • इतना करने के बाद फिर आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना है और आवश्यक जानकारी सबमिट करनी है
  • और आपके दिए गए सभी दस्तावेज और पात्रता की जांच की जाएगी और उसके बाद आपको कांटेक्ट किया जाएगा

 

ICICI बैंक पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन 

दोस्तों अगर आप लोग ऑफलाइन माध्यम से आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तब भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी इसके लिए आपको सिर्फ अपने नजदीकी आईसीआईसी बैंक शाखा पर जाने की जरूरत है और वहां पर आपको अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे बैंक में जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी या बैंक मैनेजर से बातचीत करनी होगी

 पर्सनल लोन के संबंध में और फिर आपको वहां कोई सहायक अधिकारी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेगा उसके बाद फिर आपको बताना है कि आप किस लिए यह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक कंप्लीट करना है और फिर कुछ दिन बाद आप की पात्रता और दस्तावेज की जांच की जाएगी वास्तव में अगर आप योग हैं पर्सनल लोन लेने के तो आपको यह पर्सनल लोन मिल जाएगा 

 

icici बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

Toll Free 

18001080