कर्नाटक बैंक होम लोन कैसे ले: पात्रता, दस्तावेज, ईएमआई, ब्याज दर?

कर्नाटक बैंक होम लोन: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक खुद का घर चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना रुपया नहीं है कि आप अपने प्लॉट पर घर बनवा सकें या आप एक नया घर या पुराना घर खरीद सके तो ऐसे में कर्नाटक बैंक होम लोन आपकी काफी सहायता प्रदान करता है

हालांकि इस समय भारत में काफी बैंक मौजूद हैं जो कि आपको होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कर्नाटक बैंक होम लोन के बारे में विस्तार पूर्वक कंप्लीट जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे

 जो दर्शक कर्नाटक बैंक होम लोन लेना चाहता है तो उन लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए आपसे क्या क्या दस्तावेज मांगे जा सकते हैं और emi कितनी हो सकती है आपको ब्याज दर कितना देना होगा अगर आप इन सभी प्रकार की जानकारी कंप्लीट जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन

कर्नाटकबैंक एक बहुत ही लोकप्रिय और विश्वसनीय बैंक है जिसकी आज के समय में भारत में काफी शहर में ब्रांच इस अवेलेबल हो चुके हैं अगर आप के पास पहले से कोई भी जमीन मौजूद है या आप प्लॉट लेना चाहते हैं यह आप अपने घर घर की नवीनीकरण करना चाहते हैं या आप घर बनवाना चाहते हैं आप किसी भी प्रकार का घर से रिलेटेड काम करवाना चाहते हैं लेना चाहते हैं

लेकिन आपके पास इतना रुपया नहीं है कि आप घर ले सके तब आपके मन में सवाल आता होगा होम लोन के बारे में और आपने अगर दूसरी बैंक में अप्लाई किया है लेकिन वहां से कोई भी आपको एक भरोसेमंद जवाब नहीं मिला है तो आप एक बार कर्नाटक बैंक होम लोन के लिए आवेदन जरूर कर सकते हैं

 जो कि अपने सभी ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करता है और यहां पर आपको फीस और चार्ज भी कम देने होते हैं और आपको पता है कि होम लोन सिक्योर श्रेणी में आता है इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा

 वहां से अप्रूवल मिल जाने के बाद आपको होम लोन मिल जाएगा इसके लिए आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है और अगर ब्याज दर की बात करें तो इस समय भारत में लगभग सभी बैंक 8% से अधिक ही होम लोन के लिए ब्याज दर ले रही हैं 

कर्नाटक बैंक होम लोन:

बैंक का नाम कर्नाटक बैंक
लोन की राशि क्रेडिट पर निर्भर 
ब्याज दर 8.54% – 9.89% p.a.
समय अवधि  30 साल तक
फीस और चार्जेस 0.5% प्लस जीएसटी
लोन की श्रेणी सिक्योर्ड लोन
ऑफिसियल वेबसाइट karnatakabank.com

 

कर्नाटक बैंक होम लोन पात्रता 

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए 
  •  अगर आप प्राइवेट सेक्टर या सरकारी सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपकी मंथली इनकम ₹10,000 से अधिक और सालाना नेट इनकम 120000 से अधिक होनी चाहिए 
  • अगर आप कोई खुद का बिजनेस करते हैं या सेल्फ एंप्लॉई हैं तो ऐसे में आपकी जो सालाना इनकम होनी चाहिए वह लगभग 120000 से अधिक होनी चाहिए 
  • अगर आप एनआर आए हैं तो ऐसे में आपकी मंथली इनकम ₹40000 से अधिक होनी चाहिए

 

कर्नाटक बैंक होम लोन ब्याज दर 

जैसा कि आपको पता है कि इन्फ्लेशन के कारण भारत में ही नहीं बल्कि अन्य सभी देशों में लगातार ब्याज दर बढ़ रहा है ऐसे में भारतीय बैंक भी पीछे नहीं हैं यहां पर भी जितनी फाइनेंस कंपनी अर्ध सरकारी बैंक या सरकारी बैंक मौजूद है तो वहां पर भी लगातार ब्याज दर बढ़ाया जा रहा है हालांकि 2022 में यह ब्याज दर 8% से अधिक हो चुका है और आने वाले समय में उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दर काफी कम भी हो सकता है 

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि कर्नाटका बैंक होम लोन ब्याज दर आज के समय में लगभग 8.54% सालाना शुरू होता है वही यह ब्याज दर लगभग 13.13% सालाना तक पहुंच जाता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का होम लोन लेना चाहते हैं तो उस आधार पर आपको ब्याज दर देना होगा 

 

Scheme Rate of Interest (p.a.)
KBL – Apna Ghar/Elite: (Finance for purchase/renovate house) Up to Rs. 75 lakh: 8.54% – 9.79%
Above Rs. 75 lakh: 8.54% – 9.89%
KBL – Home Comfort: (Finance for furnishing house) For Individual 10.21% – 10.61%
KBL – Ghar Niveshan: (Finance for purchase of house site) 11.93% – 13.13%

कर्नाटक बैंक होम लोन दस्तावेज 

  • पासपोर्ट साइज 4 फोटो
  • अगर आप प्राइवेट सेक्टर या सरकारी सेक्टर में जॉब करते हैं तो 3 माह पुरानी सैलरी स्लिप
  • अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या सेल्फ एंप्लोई हैं तो आपको 2 साल पुराना अपना प्रॉफिट और लॉस की सीट
  • 6 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट
  • ID proof के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी
  • अगर आपके नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी है तो 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन के प्रकार 

  • KBL – Xpress Home Loan
  • KBL – Xpress Home Comfort
  • KBL – Xpress Ghar Nivesh

Read This Post 👉 HDFC Bank Home Loan kaise Le 

कर्नाटक बैंक होम लोन ईएमआई 

अगर आपको नहीं पता की मासिक किस्त क्या होती है तो आपको बता दें आज के समय में जब भी आप लोग लोन लेते हैं चाहे वह होम लोन होम गोल्ड लोन ओं कार लोन हो तो वह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने एक किस्त देनी होती है जिसको मासिक किस्त भी कहते हैं और अगर आप लोग कर्नाटक बैंक होम लोन लेना चाहते हैं

तो उससे पहले आपको अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करना बहुत ही महत्वपूर्ण है मासिक किस्त कैलकुलेट करने के लिए आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक साड़ी के रूप में दोष देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना होगा 

फिर आपको सभी जानकारी सबमिट करनी है सर्वप्रथम आपको अपना लोन अमाउंट लिखना है नीचे ब्याज दर लिखना है जितना कि बैंक आप से सालाना ले रही है उसके नीचे आपको लिखना है कि आप कितने समय के लिए वह होम लोन लेना चाहते हैं इतना सब सबमिट करने के बाद आपको एक सारणी के रूप में समझा दिया जाएगा

 

ईएमआई केलकुलेटर 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आज के समय में इंटरनेट पर सब मौजूद है जितने भी बैंक है वह है आपको होम लोन कार लोन गोल्ड लोन यह सभी सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर रहे हैं हालांकि कुछ कस्टमर ऑफलाइन ही होम लोन के लिए आवेदन करना सही समझते हैं तो ऐसे में आपकी यह दिक्कत नहीं है अधिकतर लोग ऑफलाइन ही पसंद करते हैं

 ऐसे में सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपके नजदीक में कर्नाटक बैंक कौनसी मौजूद है शाखा ब्रांच पर जाना होगा और आपको बैंक मैनेजर से या कर्मचारी से बात कर सकते हैं जो कि आपको व्यवस्थित रूप से सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा उसके बाद फिर आपको एक फॉर्म प्रदान किया जाएगा

 इस फॉर्म को आपको सम्मिट करना है जहां पर आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन अपने सभी डॉक्यूमेंट की इंफॉर्मेशन सबमिट करनी होगी इतना करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट की समीक्षा की जाएगी जब वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा तो फिर आपके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन लेने के लाभ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको दो लाख 66 हजार तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है
  • कर्नाटक बैंक होम लोन आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन जैसे सुविधा प्रदान करती है
  • अन्न बैंक की तरह आपको कर्नाटक बैंक मैं तुरंत जवाब मिलेगा
  • अप्रूवल मिलने की अधिक चांस हो जाते हैं बहुत ही कम पात्रता या दस्तावेज हो तब भी
  • सिबिल स्कोर कम होने पर भी आपको आकर्षक ब्याज दर देखने को मिलेगा 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन

 1800 425 1444 (Toll free)

 1800 572 8031 (Toll free)

 080-2202 1500

 

 

कर्नाटक बैंक होम लोन ब्याज दर?

कर्नाटक बैंक होम लोन के लिए लगभग 8.54% से शुरू होकर 13.67% सालाना ब्याज दर लेती है

Leave a Comment