एलआईसी होम लोन: अगर आप लोग भी एलआईसी होम लोन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे अगर आप लोग एलआईसी होम लोन लेना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है आपके पास क्या क्या पात्रता होनी चाहिए एलआईसी होम लोन लेने से पहले और इसके लिए आपको ब्याज दर कितना देना पड़ सकता है अगर आप इन सभी सवाल के जवाब जानना चाहते हैं
सिर्फ एक लेख में तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने उन सभी मित्रों को जरुर शेयर करें जो दर्शक एलआईसी होम लोन ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं इन दोनों माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करें
एलआईसी होम लोन
भारत में तमाम फाइनेंस कंपनी मौजूद हैं जो कि आपको होम लोन से रिलेटेड कई प्रकार के लोन प्रदान करती हैं अगर आप एक नया घर लेना चाहते हैं या आपके पास प्रॉपर्टी है और उस प्रॉपर्टी पर घर बनवाना चाहते हैं या घर का नवीनीकरण करना चाहते हैं
तो ऐसे में तमाम फाइनेंस कंपनी आपको लोन की सुविधा प्रदान करती हैं एलआईसी 30 साल तक मात्र 8.30% से लेकर 10.40% सालाना ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है एलआईसी आपको आपके पास जो भी प्रॉपर्टी मौजूद है उसकी वैल्यू का 90 फ़ीसदी लोन के रूप में प्रदान करता है आपके पास जितनी भी प्रॉपर्टी है और उस प्रॉपर्टी की जितनी भी वैल्यू है
उसके आधार पर आपको होम लोन दिया जाता है यहां पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है कि आप कितना लाख तक रुपया ले सकते हैं अगर आपके पास पात्रता है तो आप कितना ही लोन ले सकते हैं एलआईसी हाउसिंग लोन आपको लगभग 10 से 12 प्रकार के होम लोन सुविधा प्रदान करती है आपको निर्णय लेना है कि आप किस तरीके का होम लोन लेना चाहते हैं एलआईसी अपने सभी ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करती है
एलआईसी होम लोन हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
बैंक का नाम | एलआईसी |
लोन की राशि | प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक |
समय अवधि | 30 साल तक |
फीस और चार्जेस | 3000 तक |
ब्याज दर | 8.30 से 10.40 तक |
लोन की श्रेणी | सिक्योर लोन |
वेबसाइट |
एलआईसी होम लोन ब्याज दर
जैसा कि आपको ज्ञात है कि लगातार आर्थिक मंदी की वजह से सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी होम लोन के लिए ब्याज दर को लगातार इनक्रीस कर रहे हैं ऐसे में एलआईसी भी लगभग 8% से अधिक में आपको 30 साल के लिए होम लोन प्रदान करती है अगर आप वेतन भोगी हैं या आप कोई व्यवसाय करते हैं
तो ऐसी कंडीशन पर आपसे अलग अलग प्रकार से होम लोन के लिए ब्याज दर लिया जा सकता है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तब भी आपको कम ब्याज दर देना पड़ सकता है और आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे
800 या अधिक सिबिल स्कोर के लिए
लोन स्लैब | नौकरीपेशा & प्रोफेशनल | गैर- नौकरीपेशा |
₹15 करोड़ तक | 8.30% प्रति वर्ष | 8.40% प्रति वर्ष |
750-799 के सिबिल स्कोर के लिए
लोन स्लैब | नौकरीपेशा & प्रोफेशनल | गैर- नौकरीपेशा |
₹5 करोड़ तक | 8.40% प्रति वर्ष | 8.50% प्रति वर्ष |
₹5 करोड़ से अधिक& ₹15 करोड़ तक | 8.60% प्रति वर्ष | 8.70% प्रति वर्ष |
लोन स्लैब | नौकरीपेशा & प्रोफेशनल | गैर- नौकरीपेशा |
₹5 करोड़ तक | 8.70% प्रति वर्ष | 8.80% प्रति वर्ष |
₹5 करोड़-₹15 करोड़ | 8.90% प्रति वर्ष | 9.00% प्रति वर्ष |
एलआईसी होम लोन ईएमआई
अगर आपने कभी भी लोन लिया है तो आपको ज्ञात होगा EMI के बारे में अगर आपको नहीं पता तो बता दे इसको मासिक किस्त भी कहते हैं और जो लोन आप बैंक के आप फाइनेंस कंपनी के द्वारा लेते हैं उसको हर महीने आपको एक किस के रूप में देना होता है
जितने समय के लिए आप वह लोन लेते हैं उस समय पूरा हो जाने के बाद आपका लोन पूरा हो जाएगा और फिर आपको कोई भी मासिक किस्त देने की जरूरत नहीं है मासिक किस्त को कैलकुलेट करने के लिए तमाम गूगल पर टूल्स मौजूद है जिनके द्वारा आप अपनी मासिक किस्त को कैलकुलेट कर सकते हैं
एलआईसी होम लोन आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र (
- आय प्रमाण पत्र (
- निवास प्रमाण पत्र (
वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रॉपर्टी दस्तावेज
- 16 मई पुराना आइटीआर फाइल
- 6 महा पुरानी बैंक स्टेटमेंट
- 3 माह पुराना सैलरी स्लिप
- 3 साल पुरानी इनकम टैक्स रिपोर्ट
स्व वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए
- 6 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट
- 16 माह पुराना आइटीआर फाइल
- व्यवसाय प्रॉफिट और लॉस सीट
- हाल ही में निकाली गई तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रॉपर्टी दस्तावेज
- 3 साल पुरानी इनकम टैक्स रिपोर्ट
एलआईसी होम लोन पात्रता
- आप भारत के निवासी होने चाहिए
- ऋण लेने वाले व्यक्ति के नाम पर प्रॉपर्टी होनी चाहिए
- आपके पास कोई प्राइवेट या सरकारी जॉब होनी चाहिए
- अगर आपके पास जॉब नहीं है तो कम से कम आपका खुद का एक व्यवसाय होना चाहिए
- आप पहले से कोई भी और दूसरा ऋण नहीं लिए होनी चाहिए
- यह भी पढ़े 👉 आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें
एलआईसी होम लोन फीस और चार्जेस
शुल्क या फीस के प्रकार | लागू शुल्क |
प्रोसेसिंग फीस | फ्लैट ₹3,000 |
प्री-पेमेंट फीस | फिक्स्ड ब्याज दर के मामले में: मूल लोन राशि चुकाने पर 2% शुल्क देना होगा।
फ्लोटिंग होम लोन के मामले में: प्री-पेमेंट चार्ज लागू नहीं होते हैं |
एलआईसी होम लोन के प्रकार
- निवासी भारतीयों के लिए होम लोन
- पेंशनर के लिए गृह वरिष्ठ होम लोन
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- गृह सुविधा
- NRI के लिए होम लोन
- प्लॉट लोन
- होम कंस्ट्रक्शन लोन
- होम एक्सटेंशन लोन
- होम इंप्रूवमेंट लोन
- टॉप–अप होम लोन
- एडवांटेज प्लस
एलआईसी होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- अगर आप लोग एलआईसी होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स पर जाना होगा और लिखना होगा एलआईसी हाउसिंग
- इस तरीके से लिखने के बाद फिर आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिलेगी और आपको रिप्लाई ना हो पर क्लिक कर देना है
- अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आपको नीचे डायरेक्ट एलआईसी हाउसिंग ऑनलाइन फॉर्म की लिंक दी गई है
- https://online.lichousing.com/Online_app/online_app_loan.php
- लिंक पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन सबमिट करनी होगी
- इतना करने के बाद फिर आपको अपना एप्लीकेशन सबमिट करना है और फिर आप लोग को अपना एप्लीकेशन ट्रेक करना होगा
एलआईसी होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप लोग ऑनलाइन आवेदन करना नहीं चाहते हैं और एलआईसी होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना नजदीकी एलआईसी ब्रांच खोजना होगा
जो कि आपके नजदीक में उपलब्ध होगा वहां पर जाने के बाद आपको एलआईसी कर्मचारी से मिलने की जरूरत है और आपको बताना होगा कि आप लोग होम लोन लेना चाहते हैं वहां पर आपको सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक समझा दी जाएगी
और फिर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको सबमिट करना है और फिर आप लोग एलआईसी होम लोन लेने के लिए पात्र हो जाएंगे कुछ और जार्जिस देने के बाद आपको होम लोन मिल जाएगा