पंजाब नेशनल बैंक होम लोन: दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर?

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन: आज के समय में खुद का घर न होना ही एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है लेकिन इस समस्या के निवारण के लिए आज के समय में भारत में काफी बैंक मौजूद है और काफी फाइनेंस कंपनी भी मौजूद है जो कि आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर और अधिक समय अवधि के लिए होम लोन प्रदान करती है

अगर आप लोग पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह भी जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं 

कौन से वह आवश्यक दस्तावेज हैं जो कि आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करते समय उन दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है आपको कितना ब्याज दर देना होगा आपको कितने समय के लिए होम लोन प्रदान किया जाएगा और आपके पास क्या-क्या पात्रता होनी चाहिए तब आपको होम लोन मिलेगा अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं 

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन

अगर आप लोग अभी भी घर किराए पर लिए हैं तो आपको पता होगा कि हर महीने के अंत में आपको अपने घर का कितना किराया देना होता है और अगर आप लोग इतने रुपए की मासिक किस्त देंगे तो कुछ सालों में वह घर आपका हो सकता है अगर आप लोग भी खुद का घर लेना चाहते हैं आपके पास कोई प्लॉट है 

आप उस प्लॉट पर घर ले बनवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास में रुपया नहीं है या आप लोग घर का नवीनीकरण कराना चाहते हैं या पुराना घर खरीदना चाहते हैं या नया घर खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना रुपया नहीं है कि आप लोग घर ले सके या घर का नवीनीकरण करा सके

तो ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक आपकी काफी सहायता प्रदान करती है क्योंकि यह बैंक आपको काफी आकर्षक ब्याज दर पर लगभग 30 साल के लिए होम लोन प्रदान करती है वही अगर बात करें फीस और 40 की तो बिल्कुल भी आपसे फीस और चार्जेस के रूप में रुपए नहीं लिए जाते हैं 

लगभग 8.40% सालाना ब्याज दर के आधार पर आपको होम लोन प्रदान किया जाता है आप लोग ₹100000 से लेकर 10 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं हालांकि अगर आप लोग खुद का घर लेना चाहते हैं किसी बड़े शहर में तो ऐसे में आपको 3 लाख से ₹40 लाख तक की भी जरूरत पड़ सकती है और आपको आज कंप्लीट जानकारी प्रदान करेंगे कि कितने रुपए पर कितना ब्याज दर आपको देना पड़ सकता है 

 

पीएनबी होम लोन:

बैंक का नाम PNB 
लोन की राशि योग्यता पर निर्भर
समय अवधि 30 वर्ष के लिए
फीस और चार्जेस शून्य 
ब्याज दर  8.40 प्रतिशत
ऑफिसियल वेबसाइट  pnbhousing.com

 

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ईएमआई 

दोस्तों अगर आप लोग अपना पूरा मन बना चुके हैं पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए तो सबसे पहले आपको बता दें कि आपको अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करना बहुत ही जरूरी है यानी कि आपको यह तय करना होगा कि आप की मासिक आय क्या है और आप कितने रुपए तक हर महीने किस्त क रूप में देख सकते हैं

 ताकि जो लोग आप लोग ले रहे हैं उसको 30 साल के अंदर ही आपको पूरा करना होगा तो इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करना होगा और आप लोग डायरेक्ट पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे

 वहां पर आपको एक टूल देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है और आपको फिर अपनी लोन अमाउंट लिखनी है उसके नीचे आपको ब्याज दर लिखना है और उसके नीचे आपको समय अवधि लिखनी है

 इतना सब सबमिट करने के बाद आपको विस्तार पूर्वक एक टेबल के रूप में समझा दिया जाएगा कि आप को हर महीने एक मासिक किस्त के रूप में इतने रुपए देने होंगे और इतने साल में आपकी जो किस्त है वह पूरी हो जाएगी और घर आपका हो जाएगा 

EMI केलकुलेटर

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन आवश्यक दस्तावेज

 

  • पहचान पत्र के लिए (आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी)
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए (वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड)
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए (वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आय प्रमाण पत्र 
  • शिक्षण प्रमाण पत्र 
  • 3 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट 
  • अगर आप वेतन भोगी है तो फिर 6 मई पुराना सैलरी स्लिप
  • अगर आप व्यवसाय करते हैं तो प्रॉफिट लॉस सीट
  • 16 माह पुराना आइटीआर फाइल 

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ब्याज दर

 दोस्तों जैसा कि आपको ज्ञात है कि आज के समय में लगातार सभी बैंक ने 8% से अधिक होम लोन के लिए ब्याज दर कर दिया है और अगर आप पर्सनल लोन कार लोन गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 10% सालाना ब्याज दर से भी अधिक देना पड़ सकता है 

पंजाब नेशनल बैंक आपको 2 कैटेगरी में होम लोन प्रदान करती है सबसे पहले तो वह लोग हैं जो वेतनभोगी है और दूसरी वह लोग हैं जो कि स्व वेतनभोगी है यानी कि खुद कोई व्यवसाय करते हैं तो ऐसे में अगर आपका सिविल स्कोर 800 है तो आपको लगभग 8.5% से 9% तक भी होम लोन के लिए ब्याज दर देना हो सकता है

 क्योंकि 35 लाख तक के लिए है अगर आप लोग 50 लाख से अधिक का होम लोन लेना चाहते हैं तो वेतन भोगियों के लिए यही होम लोन 8.6% से लेकर 9.1% तक सालाना ब्याज दर के रूप में देना पड़ सकता है 

35 लाख तक की राशि के लिए होम लोन ब्याज दर 

क्रेडिट अंक वेतनभोगी / स्व-नियोजित पेशेवर (एसईपी) स्व-नियोजित गैर-पेशेवर (एसईएनपी)
> = 800 8.5% से 9% 8.6% से 9.1%
> 775 से 799 8.55% से 9.05% 8.75% से 9.25%
> 750 से <= 775 8.7% से 9.2% 8.9% से 9.4%
> 725 से <=750 9% से 9.5% 9.35% से 9.85%

35 लाख से अधिक के लिए होम लोन ब्याज दर 

क्रेडिट अंक वेतनभोगी / स्व-नियोजित पेशेवर (एसईपी) स्व-नियोजित गैर-पेशेवर (एसईएनपी)
> = 800 8.6% से 9.1% 8.85% से 9.35%
> 775 से 799 8.65% से 9.15% 8.9% से 9.4%
> 750 से <= 775 8.8% से 9.3% 9.25% से 9.75%
> 725 से <= 750 9.15% से 9.65% 9.4% से 9.9%

 

 

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पात्रता

 

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 70 वर्षों से कम होनी चाहिए
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • आपके पास कम से कम व्यवसाय का 3 साल से अधिक का एक्सपीरियंस होना चाहिए
  • अगर आप व्यवसाय करते हैं तो कम से कम 16 माह पुराना आइटीआर
  • अगर आप वेतनभोगी हैं तब आप की मासिक इनकम 15,000 से अधिक होनी चाहिए

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के प्रकार 

  • पब्लिक के लिए हाउसिंग लोन
  • पीएनबी मैक्स सेवर
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन फीस और चार्जेस

आपको ज्ञात होगा कि आज के समय में लगातार आर्थिक मंदी के कारण सभी बैंक अपने-अपने ब्याज दर को बढ़ाते जा रहे हैं और फीस और चार्जेस भी काफी अधिक हो चुके हैं लेकिन ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए फीस और चार्जेस बिल्कुल भी नहीं लेता है जी हां आपकी फीस और चार्जेस बिल्कुल माफ है पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अधिक जानकारी के लिए आप डायरेक्ट वेबसाइट के होम पेज पर भी जा सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

  • अगर आप लोग पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों को डायरेक्ट वेबसाइट पर जाना होगा पंजाब नेशनल बैंक की
  • अगर आप लोग वेबसाइट पर जाने में असमर्थ हैं तो आप लोग डायरेक्ट नीचे दी गई लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं और ऑफिसयल पेज पर पहुंच सकते हैं
  • https://www.pnbhousing.com/home-loan/apply-now/
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप लोग डायरेक्ट पीएनबी की ऑफिशियल हाउस लोन के पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट भी सबमिट कर देने होगे
  • आपकी सभी डॉक्यूमेंट की समीक्षा की जाएगी और फिर निर्धारित किया जाएगा कि आप लोग वास्तव में पात्र हैं या नहीं होम लोन लेने के

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

ऐसे काफी अधिक लोग होते हैं जो कि ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं यह किसी कारण वर्ष नहीं करते हैं तो आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोग ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कोई भी आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं होगी

सर्वप्रथम आपको यह देखना होगा कि आपके नजदीक में पंजाब नेशनल बैंक कहां पर उपलब्ध है आपको बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर जाकर बैंक मैनेजर से या अन्य दूसरे कर्मचारी से आपको बात करने की जरूरत है वहां पर फिर आपको एक फॉर्म प्रदान किया जाएगा

 उस फॉर्म को ध्यान पर्वक पढ़ने के बाद आपको सबमिट करना होगा अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ इतना करने के बाद फिर आपकी सभी डॉक्यूमेंट और आपकी पात्रता का समीक्षा किया जाएगा और अगर आप लोग वास्तव में पात्र है होम लोन लेने के आपक क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो फिर आपको पंजाब नेशनल बैंक होम लोन प्रदान करेगी 

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने के लाभ

  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आपको फीस और चार्जेस देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है
  • पंजाब नेशनल बैंक आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करती है
  • होम लोन के लिए आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर और काफी ऑफर प्रदान किए जाते हैं
  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की समय अवधि लगभग 30 वर्ष है

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर

पीएनबी होम लोन टोलफ्री कस्टमर केयर नंबर

1800 180 2222
1800 103 2222

पीएनबी होम लोन अन्य कस्टमर केयर नंबर

टोल नंबर: 0120-2490000
लैंडलाइन: 011-28044907

पीएनबी होम लोन कस्टमर केयर ईमेल आईडी

Care@pnb.co.in

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर?

टोल नंबर: 0120-2490000
लैंडलाइन: 011-28044907

Leave a Comment