आरबीएल बैंक होम लोन: काफी लोगों का हमेशा से सपना होता है खुद का एक घर या मकान लेने का ऐसे में आज की महंगाई की वजह से हर किसी व्यक्ति का वह सपना पूरा नहीं हो पाता है तो आपके सपने को पूरा करने के लिए आरबीएल बैंक होम लोन काफी किफायती ब्याज दर पर आपको होम लोन
जैसी सुविधा प्रदान करता है हालांकि आज के समय में भारत में काफी ऐसी बैंक और फाइनेंस कंपनी मौजूद है जो कि आपको होम लोन से रिलेटेड कई प्रकार का सुविधाएं प्रधान करती हैं अगर आप लोग आरबीएल बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
आज इस लेख में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे अगर आप लोग आरबीएल बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए आपके पास क्या क्या पात्रता होनी चाहिए और आप किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
आरबीएल बैंक होम लोन कैसे लें
आरबीएल बैंक एक बहुत ही विश्वसनीय बैंक है जिसकी लगभग आज के समय में हर शहर में ब्रांच इस मौजूद हैं आरबीएल बैंक होम लोन आपको चार से पांच स्कीम के तहत होम लोन प्रदान करता है आरबीएल बैंक आपको 25 साल की समय अवधि के लिए लगभग 9.70% सालाना ब्याज दर के आधार पर होम लोन
जैसी सुविधा प्रदान करता है और आप की प्रॉपर्टी वैल्यू का 90 फ़ीसदी तक होम लोन प्रदान करता है वही अगर आप आरबीएल बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से जीएसटी खर्चा और फीस देनी होगी जो कि लगभग आपके होम लोन अमाउंट का 1.50% + जीएसटी अलग से खर्चा आएगा
अगर आप लोग वास्तव में होम लोन लेना चाहते हैं और गूगल पर सर्च कर रहे हैं आरबीएल बैंक होम लोन कैसे लें तो आपको कंप्लीट जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है और ऐसे काफी बैंक हैं जो कि आपको और भी किफायती ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए तक का होम लोन लेना चाहते हैं
आरबीएल बैंक होम लोन:
बैंक का नाम | आरबीएल बैंक |
फीस और चार्जेस | 1.50+GST |
ब्याज दर | 9.70% से |
लोन की राशि | 10 करोड़ तक |
लोन की श्रेणी | सुक्वर लोन |
समय अवधि | 25 साल तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | rblbank.com |
आरबीएल बैंक होम लोन ब्याज दर
जैसा कि दोस्तों आप लोगों को पता है कि भारत में लगभग 2 कैटेगरी के आधार पर ब्याज दर लिया जाता है सबसे पहली कैटेगरी आती है नौकरी पेसेबर के लिए यानी कि जो व्यक्ति वेतन भोगी हैं जॉब करते हैं सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में तो उन लोगों को थोड़ी रियायत दी जाती है
ब्याज दर में लेकिन जो लोग व्यवसाय करते हैं तो उन लोगों से थोड़ा अधिक ब्याज दर लिया जाता है हालांकि अगर आपका सिविल स्कोर काफी अच्छा है तो ऐसे में आपके ब्याज दर को काफी कम किया जा सकता है और आप कितने रुपए तक का लोन अमाउंट लेना चाहते हैं उसके आधार पर भी बैंक आपके ब्याज दर को निर्धारित करता है
हालांकि अगर आप लोग 1500000 रुपए तक का होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सालाना लगभग 12.10% से अधिक होम लोन के लिए ब्याज दर देना पड़ सकता है वही अगर आप लोग ₹300000 तक का होम लोन लेना चाहते हैं तो फिर आपको 11.60% तक ब्याज दर देना पड़ सकता है यह आपके कंडीशन में कम या ज्यादा हो सकता है
ऋण की राशि | ब्याज दर (पीए) | |
आवेदक अपने बैंक खातों में वेतन प्राप्त कर रहे हैं | नकद और स्व-नियोजित आवेदकों में वेतन प्राप्त करने वाले आवेदक | |
रुपये तक। 15 लाख | 12.10% | 13.00% |
रु. 15 – 30 लाख | 11.60% | 12.55% |
आरबीएल बैंक होम लोन पात्रता
- ऋण लेने वाले व्यक्ति की उम्र 24 वर्ष से अधिक और 65 वर्षों से कम होनी चाहिए
- आप की मासिक आय कम से कम ₹7000 से अधिक होनी चाहिए
- आप भारत के निवासी होने चाहिए
- अगर आप व्यवसाय करते हैं तो आप की सालाना आय लगभग ₹1,20000 से अधिक होनी चाहिए
- फिर आप ध्यान से करते हैं तो आपको कम से कम 2 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए
आरबीएल बैंक होम लोन के प्रकार
-
आरबीएल बैंक होम लोन
-
आरबीएल बैंक अफोर्डेबल होम लोन
-
आरबीएल बैंक गृह ऋण पात्रता मानदंड
आरबीएल बैंक होम लोन आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
- आय पत्र ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
- निवास पत्र ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
- पासपोर्ट साइज फोटो ( आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी )
वेतन भोगी के लिए
- 6 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट
- तीन माह पुरानी सैलरी स्लिप
- संपत्ति दस्तावेज
- 16 माह पुराना आइटीआर फाइल
स्व वेतनभोगी के लिए
- 12 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट
- 16 माह पुराना आइटीआर फाइल
- संपत्ति दस्तावेज
- प्रॉफिट लॉस शीट
आरबीएल बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
अगर आप लोग वास्तव में होम लोन लेना चाहते हैं या आपने कभी भी किसी भी प्रकार का लोन लिया है तो आप लोगों को ईएमआई केलकुलेटर के बारे में कंप्लीट जानकारी होगी अगर आपको आसान भाषा में बताएं तो इसको मासिक किस्त भी कहते हैं
यानी कि जो अमाउंट आप लोग होम लोन के रूप में ले रहे हैं उस लोन अमाउंट को आपको हर महीने की एक फिक्स तारीख को बैंक को देना होगा और आप लोग 4 साल 5 साल या कितने साल के लिए वह लोन लेना चाहते हैं उसके आधार पर आपकी मासिक किस्त फिक्स हो जाती है
फिर आपको उतनी ही फिक्स एक अमाउंट हर महीने बैंक को देनी पड़ती है अधिक जानकारी के लिए आप आरबीएल बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के ऑप्शन पर जा सकते हैं और आपको अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है
- यह भी पड़े _ एचडीएफसी बैंक होम लोन कैसे लें
आरबीएल बैंक होम लोन फीस और चार्जेस
जैसा कि आपको ज्ञात है कि भारत में जितने भी बैंक मौजूद हैं वह अलग-अलग फीस और चार्जेस लेती हैं आरबीएल बैंक की बात करें तो यहां पर आपसे आपके लोन अमाउंट का 1.5% फीस के रूप में लिया जाता है और आवेदन शुल्क अलग से लिया जाता है
विवरण | प्रभार |
प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 1.5% |
आवेदन शुल्क | मुंबई के लिए: 6500 रुपये अन्य स्थान: 5000 रुपये |
ईएमआई के देर से भुगतान के लिए शुल्क | अतिदेय राशि पर प्रति माह 2% अतिरिक्त ब्याज |
आरबीएल बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सर्वप्रथम आपको गूगल सर्च बॉक्स पर जाना होगा और लिखना होगा आरबीएल बैंक होम लोन इस तरीके से लिखने के बाद आपको सामने आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बेसिक इनफार्मेशन पढ़ने को मिलेगी आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना है और अप्लाई पर क्लिक करना है
- अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो नीचे लिंक दी गई है आप वहां से डायरेक्ट भी आरबीएल बैंक होम लोन फॉर्म पर पहुंच सकते हैं
- https://www.rblbank.com/apply-product/loan?LeadSource=Website-Home-Loan&website-banner=Loan-Home-Lp-Apply&itm_campaign=Loan&itm_medium=Website&itm_source=Website-Loan-Home-Lp-Apply
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बेसिक्स आफ फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको अपनी कंपलीट इनफॉरमेशन सबमिट करनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
- इतना करने के बाद फिर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा और फिर आपको अपना कंप्लीट फॉर्म सबमिट करना है डॉक्यूमेंट के साथ
- इतना करने के बाद फिर आपकी सभी डाक्यूमेंट्स और आपकी पात्रता की जांच की जाएगी अगर आप वास्तव में पात्र हैं होम लोन लेने के तो आपको 1 से 2 दिन में अप्रूवल मिल जाएगा
आरबीएल बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप ऑफलाइन भी आरबीएल बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ अपने नजदीकी आरबीएल बैंक शाखा में जाने की जरूरत है
वहां पर जाने के बाद आपको बैंक मैनेजर या अन्य किसी दूसरे कर्मचारी से मिलना होगा और आपको अपनी समस्या बताने होगी और फिर आपको एक होम लोंस रिलेटेड फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म को सबमिट कर देना है और फिर आपकी पात्रता की जांच की जाएगी
अगर आप लोग वास्तव में पात्र हैं तो आपको 1 से 2 दिन बाद अप्रूवल मिल जाएगा और आपको कॉल या मैसेज के माध्यम से इन्फॉर्म कर दिया जाएगा अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप आरबीएल बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं
आरबीएल बैंक होम लोन अमर केयर नंबर
Banking Queries
Call us at: +91 22 6115 6300
Email: customercare@rblbank.com
Administrative Office
Call us at: +91 231 2650981 to 984
Fax: +91 231 2657386
आरबीएल बैंक होम लोन ब्याज दर?
आरबीएल बैंक लगभग सालाना 9.70% से लेकर 12.10% तक होम लोन के लिए ब्याज दर लेता है