एसबीआई बैंक होम लोन: आज के समय में खुद का घर होना बहुत ही जरूरी है ऐसे में आप लोगों को पता होगा कि भारत में जितनी भी बैंक है वह सभी आपको अलग-अलग ऑफर प्रदान करती हैं जहां पहले के टाइम पर लोग होम लोन लेना पसंद नहीं करते थे लेकिन आज के टाइम पर भारत की जितनी भी बैंक हैं वह सभ आपको होम लोन प्रदान करती हैं क्योंकि आज के टाइम पर सभी लोग होम लोन को प्रेफर करते हैं
इसके कई कारण हैं अगर आप भी अपना मनचाहा एक घर बनवाना चाहते हैं तो आपको भी काफी रुपए की जरूरत होती है और ऐसा नहीं है कि सभी लोगों के पास इतना रुपया होगा कि वह घर बनवा सके तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप एसबीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको कंप्लीट जानकारी प्रदान की गई है
कि एसबीआई बैंक आपको किस तरीके से होम लोन प्रदान करती है होम लोन लेने के लिए आपको क्या क्या पात्रता होनी जरूरी है कितना ब्याज दर आप पर लगने वाला है और आपको क्या दस्तावेज चाहिए होते हैं होम लोन को लेने के लिए इसलिए अगर आपके मन में भी सवाल है एसबीआई होम लोन से रिलेटेड किसी भी प्रकार का तो इस आर्टिकल में आपको सभी जवाब मिलने वाले हैं
एसबीआई बैंक होम लोन
ऐसा कहना गलत नहीं है कि एसबीआई बैंक एक बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद बैंक है क्योंकि एसबीआई एक सरकारी बैंक है जिसकी संपूर्ण भारत में काफी जगह पर ब्रांच अवेलेबल है हो सकता है आप में से भी अधिकतर लोगों के एसबीआई बैंक में अकाउंट होंगे तो आज हम आप लोगों को एसबीआई बैंक होम लोन से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने वाले हैं
अगर आप लोग एसबीआई बैंक के द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं तो आप लोग अपना मनचाहा लोन ले सकते हैं यानी कि आप 100 करोड़ तक का भी होम लोन एसबीआई बैंक के द्वारा ले सकते हैं और यह एक सिक्योर श्रेणी में आता है अगर आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और 70 वर्ष से कम है तो आप एसबीआई होम लोन लेने के योग्य हैं अगर बात करें फीस और चार्जेस की तो अन्य बैंक की तरह ही एसबीआई बैंक में आपसे होम लोन के लिए फीस और चार्ज लिए जाते हैं
और एसबीआई बैंक होम लोन की जो ब्याज दर है वह मिनिमम 8.40% सालाना आप से लिया जा सकता है लेकिन यह ब्याज दर 9% और 10% तक भी हो सकता है सबसे पहले चेक किया जाता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है आपका जितना अच्छा सिविल स्कोर होगा उतनी ही कम ब्याज दर पर आपको होम लोन प्रदान किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें
बैंक का नाम | एसबीआई बैंक |
लोन की राशि | 100 Crore तक |
ब्याज दर | 8.40% |
फिश और चार्ज | 0.35+GST ( 1,000 – 10,000) |
लोन की श्रेणी | सिक्योर्ड लोन |
लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष से 70 वर्ष तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://homeloans.sbi |
एसबीआई बैंक होम लोन लेने की योग्यता
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आप भारत के निवासी होने चाहिए
- आपके नाम पर कोई प्रॉपर्टी होना चाहिए
- आप वेतन भोगी होनी चाहिए चाहे आपकी जॉब सरकारी हो या प्राइवेट
- अगर आपके नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं है या आप जॉब नहीं करते हैं तो आपका कोई व्यवसाय होना चाहिए जो कि पारिवारिक हो सकता है या आपका
एसबीआई बैंक होम लोन लेने के लाभ
अगर आप अन्य किसी बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको पता होगा कि वहां पर सिविल स्कूल के आधार पर होम लोन दिया जाता है लेकिन कोई छूट नहीं मिलती है लेकिन एसबीआई बैंक के द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं तो अगर आपका भी सिविल स्कोर काफी अच्छा है तो ऐसी कंडीशन में आपका होम लोन का जो ब्याज दर है वह काफी कम हो सकता है और एसबीआई महिलाओं के लिए लगभग 0.50% की छूट प्रदान करता है जो कि आपके लिए एक काफी अच्छा ऑफर साबित हो सकता है अगर बात करें
तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको होम लोन में काफी सब्सिडी भी मिल सकती है अगर आप इस श्रेणी में आते हैं तो आप लोग जरूर अपने नजदीकी एसबीआई बैंक में जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं एसबीआई बैंक आप को न्यूनतम ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती है और आप लोग एसबीआई बैंक के द्वारा अपना मनचाहा लोन ले सकते हैं यानी कि कोई भी यहां पर सीमा नहीं
एसबीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट
जैसा कि दोस्तों आपको पता है कि जितनी भी बैंक है वह अपने अनुसार होम लोन को बढ़ाती घटआती नहीं है वह आरबीआई के अनुसार होता है अगर बात करें तो भारत में एसबीआई बैंक होम लोन के लिए लगभग 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दर 800 सिबिल स्कोर के व्यक्ति से ब्याज दर लेती है जिसमें कुछ चार्ज भी मिलाए जाते हैं जो बात करें आपका सिबिल स्कोर 750 से 799 के बीच में है तो ऐसी कंडीशन में आपको 8.40% सालाना ब्याज दर देना होगा अगर आपका सिविल इसको 700 से लेकर 749 तक है तो ऐसे में आपको 8.55% सालाना ब्याज दर पर होम लोन देना होगा
CIBIL SCORE | EBR+Spread | Effective Rate |
>=800 | EBR – 0.15 % | 8.40% |
750 – 799 | EBR – 0.15 % | 8.40% |
700 -749 | EBR – 0 | 8.55% |
650 – 699 | No Change | 8.85% |
550 – 649 | No Change | 9.05 |
NTC/NO CIBIL/-1 | No Change | 8.75% |
एसबीआई होम लोन के प्रकार
- SBI Regular Home Loan
- SBI NRI Home Loan
- SBI Flexipay Home Loan
- SBI Privilege Home Loan
- SBI Shaurya Home Loan
- SBI Pre-Approved Home Loan
- SBI Home Top Up Loan
- SBI Smart Home Top Up Loan
- SBI Home Loan to Non-Salaried
एसबीआई बैंक होम लोन दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रॉपर्टी दस्तावेज
- छह माह पुरानी पासबुक की एक प्रति
- इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप
एसबीआई बैंक होम लोन फीस और चार्ज
जैसा कि आपको पता है भारत में जितनी भी बैंक हैं उन सभी के अपने-अपने चार्जेस हैं होम लोन को लेकर ऐसे में एसबीआई भी आपसे होम लोन के रिलेटेड फीस और चार्ज लेती है जो कि आपके लोन का 0.35% हो सकता है प्लस जीएसटी अलग से चार्ज किया जाता है जो कि ₹1000 से लेकर ₹10000 के बीच में हो सकता है
एसबीआई बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर
दोस्तों अधिकतर लोगों के मन में यह संदेह होता है कि एसबीआई बैंक से अप्रूवल मिल जाने के बाद जो भी लोन का अमाउंट है वह कितने दिन में आपकी ऑफिशियल बैंक में पहुंच जाएगा तो एसबीआई की ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार 3 दिन से 10 दिन के बीच में जो भी बैंक अकाउंट डिटेल आपने सम्मिट क्यों होगी उस बैंक अकाउंट में इतने दिनों में आपके लोन का पूरा अमाउंट पहुंच जाएगा
एसबीआई बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
अगर आप भी उनमें से हैं जो कि पहले लोन लेते हैं उसके बाद ईएमआई कैलकुलेट करते हैं तो शायद आप एक बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि अगर आप लोग एसबीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपनी ईएमआई कैलकुलेट करना बेहद जरूरी है नीचे आपको लिंक दी गई है जहां से आप क्लिक करके एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं वहां पर आपको एक टूल देखने को मिलेगा उस पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है
आपको अपना लोन अमाउंट लिखना है यानी कि आप एसबीआई बैंक के द्वारा कितना होम लोन लेना चाहते हैं उसके बाद आपको लिखना है समय सारणी यानी कि आप कितने समय के लिए वह होम लोन अमाउंट लेना चाहते हैं उसके नीचे लिखना है कि एसबीआई बैंक आपसे कितना होम लोन के लिए ब्याज दर ले रही है इन तीनों चीज को सबमिट करने के बाद फिर आपको नीचे कंप्लीट डिटेल एक टेबल के माध्यम से बता दिया जाएगा कि आप से ब्याज दर कितना लिया जाएगा और हर महीने आपको इतना रुपया बैंक को किस्त के रूप में देना पड़ेगा
एसबीआई बैंक होम लोन आवेदन कैसे करें
अगर बात करें तो आज के टाइम पर भारत में जितनी भी बैंक मौजूद हैं वह सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों माध्यम से अपने सभी ग्राहकों को होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती हैं आपको तय करना होगा कि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या ऑफलाइन आप जिस में भी कंफर्टेबल फील करते हो आप वह रास्ता चुन सकते हैं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
तो आपके पास इंटरनेट कनेक्शन मोबाइल इत्यादि आइटम होना बेहद जरूरी है और अगर आपके पास यह सभी आइटम नहीं है तो आप ऑफलाइन भी एसबीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या आपको नहीं होगी और हमने आपको इन दोनों तरीके से ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका और ऑफलाइन बताया है कि आप कैसे हो उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं
एसबीआई बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप लोग पूरा मन बना चुके हैं एसबीआई बैंक होम लोन लेने के बारे में तो आपको भी गए सभी दस्तावेज अपने पास रखने हैं जोकि होम लोन का फॉर्म भरते समय आपके काफी काम आने वाले हैं आपको बता दें कि सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक में जाना होगा जोकि जरूर आपके एरिया में उपलब्ध होगी एसबीआई बैंक में जाने के बाद आपको बैंक के मैनेजर या कोई भी अधिकारी व्यक्ति से बात करनी है जो कि आपकी मदद कर सके वहां पर आपको बताना होगा कि आप एसबीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हैं
आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट वहां पर सबमिट करने होंगे फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है यानी कि एसबीआई बैंक होम लोन तैयार हो जाती है आपको होम लोन देने के लिए तो फिर आपसे कुछ फीस और चार्ज लिए जाएंगे उसके बाद आप जो भी बैंक अकाउंट नंबर सबमिट करेंगे तो उस बैंक अकाउंट में 3 दिन से 10 दिन के बीच में बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा और आपको अपना होम लोन मिल जाएगा
एसबीआई बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे
- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक होम लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या आपको नीचे लिंक दी गई है तो आप डायरेक्ट भी एसबीआई बैंक होम लोन के एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे
- https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan
- उम्मीद है आपने लिंक पर क्लिक कर दिया होगा और आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच चुके होंगे अब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिल रहा है उसको आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है वह 3 स्टेप में आपको भरना होगा
- पहली स्टेप में आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन सबमिट करनी है उसके बाद सेकंड स्टेप में आपको ऑफर प्रदान किए जाएंगे और तीसरे स्टेप में
- आपको बता दिया जाएगा कि आपका जो फॉर्म है वह कंप्लीट सबमिट हो चुका है आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद अगर आप लोग एलिजिबल हैं तो आपसे फीस और चार्ज लिए जाएंगे
एसबीआई बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर
Toll free number: 1800 1234
Toll free number: 1800 2100
Toll free number: 1800 11 2211
Toll free number: 1800 425 3800
Toll number: 080-26599990
E-mail us at:
customercare@sbi.co.in
contactcentre@sbi.co.in
Text us
Unhappy with services: SMS UNHAPPY to 8008 20 20 20
Missed call Banking @ SBI QUICK
होम लोन कैसे मिलता है ?
एसबीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा कंपलीट जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी और ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच पर जाने की जरूरत है
एसबीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट ?
2022 में लगभग एसबीआई बैंक होम लोन के लिए 8.40% सालाना ब्याज दर पर होम लोन जैसी सुविधा प्रदान करती है
होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज एसबीआई ?
एसबीआई बैंक के द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपना आईडी प्रूफ इनकम प्रूफ अपनी तीन फोटो बैंक स्टेटमेंट यह सभी डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होंगे
महिलाओं के लिए होम लोन SBI ?
अगर महिलाएं एसबीआई बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो उनके लिए एसबीआई अलग से 0.50 प्रतिशत की अलग से छूट प्रदान करता है