यूको बैंक होम लोन: आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ईएमआई, ब्याज दर

यूको बैंक होम लोन: आज के समय में होम लोन लेना एक बहुत ही आसान प्रोसेस बन चुकी है अगर आपके पास भी एक मोबाइल कंप्यूटर है तो आप लोग भी अपने प्लॉट के लिए या आप लोग नया घर लेना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

आज इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तारपूर्वक कंप्लीट जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे अगर आप लोग यूको बैंक होम लोन लेना चाहते हैं या ऑनलाइन खोज रहे हैं कि होम लोन कैसे लिया जा सकता है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने की कोशिश करेंगे कि आप लोग यूको बैंक ऑनलाइन आवेदन होम लोन के लिए कैसे कर सकते हैं और अगर आप लोग यूको बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास क्या क्या पात्रता होनी चाहिए

क्या दस्तावेज होने चाहिए आपको कितना ब्याज देना पड़ सकता है और आखिर यूको बैंक आपको कितनी कैटेगरी में होम लोन प्रदान करता है कितनी राशि आपको लोन के रूप में प्रदान की जाती है यह सभी जानकारी विस्तार पूर्वक आपको इस लेख में प्रदान की जाएगी 

 

यूको बैंक होम लोन

आज के समय में भारत में अनेक बैंक और फाइनेंस कंपनी मौजूद है जो भी आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करती है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप लोगों को 10 लाख तक का होम लोन प्रदान किया जाता है और आपको सब्सिडी भी प्रदान की जाती है

हालांकि अगर बात करें यूको बैंक होम लोन के बारे में तो यहां पर आपको 10 करोड़ तक का होम लोन 30 साल के लिए प्रदान किया जाता है अगर बात करें ब्याज दर की तो लगभग सालाना 8.40% से 8.60% तक ब्याज दर आपको देना पड़ सकता है

 वही प्रोसेसिंग फीस भी आपकी लोन अमाउंट की 0.50 प्रतिशत प्लस 15000 तक का जीएसटी खर्चा आपको अलग से देना होगा और आपको यह भी बता दें कि होम लोन एक सिक्योर लोन की श्रेणी में आता है आज के दौर में एक खुद का घर होना बहुत ही जरूरी है

अगर आप लोगों के पास इतना रुपया एक साथ मौजूद नहीं है कि आप लोग अपना खुद का घर बना सके या नया घर खरीद सके तो यूको बैंक आपकी काफी मदद करता है क्योंकि अगर आप फ्लैट लेना चाहते हैं या आप लोग किसी प्लॉट पर घर बनाना चाहते हैं 

घर का नवीनीकरण करना चाहते हैं तो ऐसे में यूको बैंक होम लोन काफी आकर्षक ब्याज दर में आपको प्रदान करता है और अपने सभी कस्टमर को नए-नए ऑफर भी प्रदान किए जाते हैं जिनके बारे में आज आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं 

 

यूको बैंक होम लोन:

बैंक का नाम  UCO 
लोन की राशि 10 करोड़ तक 
समय अवधि 30 साल तक 
ब्याज दर  8.40% – 8.60% 
फीस और चार्जेस  0.50% + 15,000
लोन की श्रेणी  सिक्योर लोन 
ऑफिसियल वेबसाइट  

 

यूको बैंक होम लोन आवश्यक दस्तावेज

 

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड वोटर आईडी )
  • निवास पत्र
  • अगर आप वेतनभोगी है तो 3 माह पुरानी सैलरी फिल्म
  • अगर आप वेतनभोगी हैं तो 16 मई पुराना आइटीआर फाइल
  • वेतन भोगी है तो आप को प्रॉफिट लॉस सीट प्रदान करनी होगी 
  • 6 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूको बैंक होम लोन पात्रता 

 

  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम होनी चाहिए 
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • आप वेतनभोगी या वेतन भोगी होने चाहिए

यूको बैंक होम लोन ब्याज दर 

जैसा कि आपको ज्ञात है कि आज के दौर में लगातार सभी बैंक अपने-अपने व्यस्तर को बढ़ाते जा रहे हैं अगर आप लोग होम लोन लेना चाहते हैं कार लोन लेना चाहते हैं गोल्ड लोन लेना चाहते हैं या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तब आपको 8% से अधिक ही ब्याज दर देना होगा

लगातार आर्थिक मंदी के कारण यह ब्याज दर बढ़ रहा है और इस समय सभी बैंक लगभग 8% सालाना ब्याज दर के आधार पर आपको होम लोन प्रदान करते हैं और कुछ बैंक आपको सिबिल स्कोर के आधार पर भी होम लोन प्रदान करती हैं अगर आप लोग यूको बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अगर आपका सिविल इसको 750 से देखें

 तो ऐसे में आपको सालाना 8.40% ब्याज दर देना होगा वही अगर आपका सिविल इसको 750 अधिक से ज्यादा है तो आपको 8.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दर देना होगा और अगर आपका सिविल स्कोर 750 से कम है तो लगभग 8.60% सालाना ब्याज दर आपको देना होगा

 

सिविल स्कोर  ब्याज दर 
750 और उससे ज्यादा, लोन टू वैल्यू रेश्यो: 80% से कम 8.40%
750 और उससे ज्यादा, लोन टू वैल्यू रेश्यो: 90% तक 8.50%
750 से कम 8.60%
यूको होम लोन टॉप-अप 10.60%

 

यूको बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर 

अगर आप लोग होम लोन लेने का मन बना रहे हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें उससे पहले आपको अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करना बहुत ही जरूरी है या जिसको हम बोल सकते हैं ईएमआई कैलकुलेटर इसके लिए आपको दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा 

आप डायरेक्ट यूको बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर पर पहुंच जाएंगे लोन लेने से पहले आपको एमआई कैलकुलेट करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके हर महीने कितने रुपए आप बचा सकते हैं मासिक किस्त देने के रूप में 

अगर आपके पास अपने ही रुपए हैं किस्त देने के रूप में तब आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप अपनी मासिक किस्त समय पर नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में आप पर चार्जेस और अभी अधिक लग सकते हैं

इसलिए आपको सर्वप्रथम अपनी मासिक किस्त कैलकुलेट करनी चाहिए उसके बाद फिर आपको यह निर्धारित करना चाहिए कि आपको कितने साल के लिए यह होम लोन लेना चाहिए क्योंकि जितनी साल अधिक आप होम लोन लेंगे तो उतना कम मासिक किस्त आपक देनी होगी

 

EMI Calculator 

 

यूको बैंक होम लोन के प्रकार 

 

  • यूको हाउसिंग
  • यूको प्री-अप्रूव्ड होम लोन
  • यूको टॉप-अप होम लोन

यूको बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

 

  • अगर आप लोग यूको बैंक होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम यूको बैंक क्यों ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और होम लोन आवेदन पर क्लिक करना होगा
  • अगर आप लोग ऐसा करने में असमर्थ है तब आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दी गई है और वहां से भी यूको बैंक होम लोन आवेदन फॉर्म पर पहुंच सकते हैं 
  • https://apps.ucoonline.in/Lead_App/lead_web.jsp
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप यूको बैंक होम लोन आवेदन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे और आपको वहां पर अपनी कुछ बेसिक्स इंफॉर्मेशन सबमिट करनी होगी 
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद फिर आपको एक होम लोन के लिए फॉर्म प्रदान किया जाएगा वहां पर आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे
  • इतना करने के बाद फिर आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और अगर ना आप लोग पात्र हैं होम लोन लेने के तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा 

यूको बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप लोग यूको बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तब भी आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोग ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी अलग से खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सर्वप्रथम आपको यह खोजना होगा

 कि आपके नजदीक में यूको बैंक शाखा कहां मौजूद है और आपको शाखा में जाना होगा वहां पर जाकर आपको बैंक मैनेजर या किसी भी अधिकारी व्यक्ति से मिलना होगा और बताना होगा कि आप लोग यूको बैंक होम लोन लेना चाहते हैं फिर आपको वहां पर फॉर्म प्रदान किया जाएगा

इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद और सबमिट कर देना है इतना करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर आपकी दिए गए एड्रेस पर कोई भी अधिकारी व्यक्ति जा सकता है और वेरिफिकेशन कर सकता है इतना हो जाने के बाद फिर आपको यूको बैंक होम लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा 

 

 

यूको बैंक होम लोन लेने के लाभ और विशेषताएं

 

  • यूको बैंक होम लोन लेने में काफी आसान है और आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
  • यूको बैंक आपसे ब्याज दर आपके सिविल स्कोर के आधार पर लेता है अगर आप का बेहतरीन सिविल स्कोर है तो ऐसे में आपको बहुत ही कम ब्याज दर देना होगा 
  • यूको बैंक आपको 30 साल की समय अवधि के साथ 10 करोड़ तक का होम लोन प्रदान करता है
  • बैंक आपको तुरंत अप्रूवल देने का आश्वासन देता है और ऑफलाइन ही ऑनलाइन इन दोनों माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं कहीं पर भी आपको हिडेन चार्जेस देने की जरूरत नहीं है 

यूको बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर 

 

SMS – 9230192301

Toll free number – 1800 103 0123

 

UCO Bank कस्टमर केयर नंबर

SMS – 9230192301
Toll free number – 1800 103 0123

Leave a Comment